केराकत काली माई का श्रृंगारोत्सव 24 मार्च को

जौनपुर। केराकत कस्बे में स्थित प्राचीन काली मन्दिर का श्रृंगारोत्सव एवं देवी जागरण का भव्य आयोजन 24 मार्च दिन शनिवार को होगा। उक्त आयोजन सायं 6 बजे से शुरू होकर देर रात तक चलेगा। चैत्र नवरात्रि के सप्तमी के दिन आयोजित उक्त आयोजन केराकत कस्बे के नालापार में स्थित रामलीला मंच पर होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये कार्यक्रम आयोजक राजेश साहू ‘राजू’ पत्रकार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध देवी गीत गायक रविन्द्र सिंह ज्योति एवं सा-रे-गा-मा की उपविजेता भावना सिंह भक्ति रस की धारा बहायेंगे। श्री साहू ने समस्त भक्तों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।

No comments

Post a Comment

Home