jaunpur : गंाधीवादी आन्दोलन करेगी धनगर महासभा

जौनपुर। प्रान्तीय धरगर महासभा के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धरगर के नेतृत्व में धनगर अधिकार पदयात्रा कानपुर से होकर जौनपुर पहुंची। कलेक्ट्रेट में सभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि समाज को संविधान में  प्रदत्त अधिकारों के तहत अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र प्रदेश सरकार जारी नहीं कर रही है, जिलाधिकारी व तहसीलदार अपने स्तर से प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहे हैं। शासनादेश अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग एवं हाईकोर्ट इलाहाबाद द्वारा धनगर समाज को अनुसूचित जाति की अनसूची में दर्ज धनगर जाति को गड़ेरिया की उपजाित मान्य किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पांच शासनादेश 2013 से 2017 तक जारी किये लेकिन जिलाधिकारी व तहसीलदार शासनादेश को तवज्जो नहीं दे रहे हैं और सरकार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही भी नहीं कर रही है। प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर ने कहा कि पूरा समाज एकजुटता से आन्दोलन के साथ 1950 से धनगर जाति अनुसूचित जाति सूची में दर्ज होने के बावजूद समाज के लोगों को प्रमाण पत्र जारी नहीं किये जा रहे हैं। इस बारे में जिलाधिकारी से मिलकर आदेश भी जारी कराया गया इसके बाद भी प्रमाणपत्र तहसीलदार नहीं बना रहे है। इसके लिए आन्दोलन गांधीवादी तरीके से किया जायेगा। करो या मरो समाज का आखिरी मुकाम होगा। जिलाध्यक्ष शरतेन्द्र पाल ने कहा कि जिलाधिकारी को सैकड़ों की सख्या में लोगों ने ज्ञापन दिया अगर शीघ्र प्रमाण पत्र नहीं बनाये गये तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा। युवा सभा के जिलाध्यक्ष विनोद पाल पत्रकार ने कहा कि प्रमाण पत्र जारी नहीं करने से जहां युवाओं को नौकरी में हिस्सेदारी नहीं मिल रही है वहीं शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल रहा है। डा0 विनोद, पंकज, शेर बहादुर, अच्छे लाल, राम लखन, वंश बहादुर, राम केवल, अश्वनी, राधेश्याम, रामचनन्द्र , विकास, पवन , अखिलेश, कैनाश नाथ राजेश, परमनाथ, विरेन्द्र आदि ने सभा को सम्बोधित किया। 

No comments

Post a Comment

Home