jaunpur : अविश्वास प्रस्ताव की बैठक 15 मार्च को

जौनपुर ।- जिला मजिस्टेªट अरविन्द मलप्पा बंगारी ने बताया कि सदस्य क्षेत्र पंचायत बदलापुर श्रीमती सुमन ने श्रीमती प्रभावती प्रमुख क्षेत्र पंचायत बदलापुर के विरूद्व उक्त क्षेत्र पंचायत के आधे से अधिक निर्वाचित सदस्यों के हस्ताक्षर व निशानी अंगूठा सहित शपथ पत्र, अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस प्रस्तुत किया है। परीक्षणोपरान्त उक्त अविश्वास प्रस्ताव के विचारार्थ क्षेत्र पंचायत की बैठक 15 मार्च  को प्रातः 11 बजे क्षेत्र पंचायत बदलापुर कार्यालय पर एतद्द्वारा आहूत की गई है। उक्त बैठक की अध्यक्षता करने हेतु उप जिलाधिकारी बदलापुर जौनपुर को नामित किया गया है, जो अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत बैठक की कार्यवाही सम्पन्न कराकर उसकी प्रतिलिपि उक्त दिवस को ही मेरे समक्ष प्रस्तुत करेंगे। 

No comments

Post a Comment

Home