छात्रा के साथ छेड़खानी, दो मनचले पकड़े गये

जौनपुर। छात्रा के साथ छेड़खानी किये जाने पर परिजन ने थाना पुलिस से लिखित शिकायत किया। शिकायतकर्ता ज्ञानेश तिवारी निवासी पाल्हामऊ के अनुसार उनकी बहन टीडीपीजी कालेज में एमएड की छात्रा है जो 23 फवरी को वापस घर आ रही थी कि रास्ते में पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार 3 युवक अभद्र टिप्पणी करते हुये छेड़खानी करने लगे। छात्रा के शोर मचाने पर आस-पास के लोग जुटे तो बाइक चलाकर युवक फरार हो गया जबकि दो अन्य पकड़ लिये गये। लोगों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार छात्रा के साथ अभद्रता करने वाले विवेक यादव निवासी समस्तपुर पनियरिय, अमित यादव निवासी नशीरा लपरी व अवनीश यादव निवासी जंगीपुर खुर्द सभी थाना सरायख्वाजा हैं।

No comments

Post a Comment

Home