मानव श्रृंखला बनाकर लोगों से की गयी तम्बाकू छोड़ने की अपील

जौनपुर। जेसीआई शाहगंज शक्ति की ओर से तम्बाकू निषेध कार्यक्रम के तहत शनिवार को मानव श्रृंखला बनाया गया। इस दौरान श्रृंखला में शामिल लोगों ने जनमानस से तम्बाकू का प्रयोग न करने की अपील किया। शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर स्थित फरीदुल हक मेमोरियल डिग्री कालेज में बने इस मानव श्रृंखला में सैकड़ों विद्यार्थी, शिक्षक एवं गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष डा. रूचि मिश्रा ने बताया कि तम्बाकू के सेवन से हर साल लाखों लोग मारे जाते हैं। उसके दुष्प्रभाव को बताने के लिये संस्था की तरफ से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी की पहली कड़ी मानव श्रृंखला के रूप में आयोजित की गयी है। अन्त में कार्यक्रम संयोजक अलका गुप्ता ने समस्त आगंतुगों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्राचार्य डा. तबरेज आलम, डा. अमित गुप्ता, रियाज अहमद, अनामिका मिश्रा, अनुपमा अग्रहरि, संगीता जायसवाल, मेघना वर्मा, अंजू मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home