सेवा भारती समिति की बैठक में सामाजिक समरसता पर चर्चा

जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सेवा विभाग, सेवा भारती समिति की जिला इकाई की बैठक नगर के ताड़तला स्थित एक निजी अस्पताल मंे हुई जहां सेवा भारती के उपक्रम- शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, संस्कार, स्वावलम्बन और सामाजिक समरसता विषय पर चर्चा हुई। इस मौके पर अध्यक्ष डा. क्षितिज शर्मा ने सेवा भारती के दायित्व एवं कार्यों के बारे में बताया। इसी क्रम में मुख्य वक्ता संघ के काशी प्रान्त के प्रचारक अनिल जी ने समाज में सेवा कार्य की आवश्यकता को समझाया। अन्त मंे संघ के बक्शा खण्ड के कार्यवाह नीरज दुबे के मौत पर शोक जताया गया। इस अवसर पर महामंत्री विमल सिंह, संजय श्रीवास्तव, रवि मिंगलानी, डा. अमरनाथ पाण्डेय, मनीष गुप्ता, मातृ शक्ति प्रमुख डा. संध्या सिंह, प्रदीप सिंह, नीरज शाह, सुधा मौर्य सहित तमाम सेवा खण्डों से आये पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home