असलहे के बल पर मवेशी ले गये बदमाश

जौनपुर । पंवारा थानान्तर्गत पंवारा गाँव में बीती रात पूर्व ग्रामप्रधान अवधनारायण के बरामदे में बंधी भैंस   पशु लुटेरे  मैजिक में लादकर उठा ले गये। अवधनारायण भैंस के चिल्लाने की आवाज को सुनकर जागे लेकिन तब तक पशु तस्करे भैंस को मैजिक में लादकर भाग चुके थे । घटना की सुचना 100 नंबर पर पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा। वही उसी रात को कुड़रिया गाँव में लालजी प्रजापति की एक भैंस व एक भैंसा खूंटे से खोल रहे थे लेकिन खटपट की आवाज सुनकर लाल जी जाग गए और उसने उन लोगों को पकड़ लिया । इसी बीच पशु लुटेरे लालजी की कनपटी पर कट्टा सटा दिये और लात घूंसों से मार पीटकर दोनों भैंस और भैंसे को मैजिक में लादकर उठा ले गए । पीड़ित ने सुबह पंवारा थाने में लिखित तहरीर दी हैं । पुलिस तहरीर के आधार पर चोरो को ढूंढने मे लगी है।

No comments

Post a Comment

Home