विधिक साक्षरता शिविर में लोगों को दी गयी जानकारी

जौनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व अजय त्यागी जिला जज/अध्यक्ष जिला प्राधिकरण के निर्देशन में जिला प्राधिकरण के तत्वावधान में नगर के बीआरपी इण्टर कालेज में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित हुई। शिविर की की अध्यक्षता करते हुये लोकेश वरूण सचिव जिला प्राधिकरण ने बताया कि बच्चों के अधिकार के संदर्भ में जागरूक किये जाने के लिये यह शिविर आयोजित किया गया। इसी क्रम में प्रबन्धक आनन्द शंकर श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र सिंह, तहसीलदार न्यायिक मदन मोहन वर्मा, मनोज वर्मा रिटेनर एडवोकेट, पीएलवी सुनील मौर्या सहित अन्य लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया। विद्यालय के छात्र अवनीश सोनकर ने बच्चों के अधिकारों के सम्बन्ध में अपना विचार व्यक्त किया तो तहसीलदार न्यायिक मदन मोहन वर्मा ने कहा कि धैर्य व्यक्ति की सबसे बड़ी पूंजी है। इसी क्रम में बच्चों व अध्यापकों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुस्तकें वितरित की गयीं। मनोज वर्मा एडवोकेट रिटेनर ने बच्चों के अधिकार के संदर्भ में कानून और समाज में मौजूद बुराइयों के प्रति जागृति के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन ऋषि श्रीवास्तव ने किया। अन्त में प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments

Post a Comment

Home