शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान

जौनपुर। रामकिशुन सिंह महाविद्यालय सिद्दीकपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना की आयोजित शिविर के दूसरे दिन के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डा. सिद्धार्थ शंकर सिंह एवं डा. विजय उपाध्याय के नेतृत्व में सिद्दीकपुर एवं खानपुर में स्थित जुलाहा बस्ती में श्रमदान किया। साथ ही उपस्थित लोगों को स्वच्छता के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर स्वयंसेवकों ने एक सर्वे अभियान चलाया जिसके अन्तर्गत ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। शिविर में नारी शसक्तीकरण विषय पर गोष्ठी आयोजित हुई जहां बतौर मुख्य अतिथि डायट प्रशिक्षिका डा. वंदना सरकार ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। ऐसे में आज यह आवश्यक है कि देश व समाज के निर्माण में पुरूषों के साथ महिलाओं की बराबर भागीदारी सुनिश्चित की जाय। शिविर में आये आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डा. अरविन्द उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम का संचालन साक्षी सिंह व पूजा सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डा. धनंजय, श्वेता सिंह, पूजा श्रीवास्तव, नीलेश पाठक, आलोक श्रीवास्तव, रमेश चन्द्र मालवीय, मोनी यादव, इन्द्रकला यादव, रुनझुन, कविता, खुशबू, शालू, दीक्षा मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home