जेके प्राइमेक्स कहीं अधिक कारगर साबित

जौनपुर। बढ़ते प्रदूषण से भवनों की मजबूती और खूबसूरती कम होती जा रही है, इससे बचाव के लिए पुराने एक्रेलिक प्राइमर के बजाय जेके वाल सीमेण्ट से बना प्राइमैक्स जेके प्राइमेक्स कहीं अधिक कारगर साबित हो रहा है। यह विचार होटल रघुवंशी में आयोजित जेके व्हाइट सीमेण्ट के डीलर होली मिलन में उभर कर सामने आया। बनारस से आये तकनीकी सेवा अधिकारी शुभम सिंह ने बताया कि हवा और पानी के बढ़ते प्रदूषण से जेके प्राइमेक्स इसपर लगी पुट्टी और पेण्ट को उखड़ने से बचाता है। इस समारोह में जेके कम्पनी के स्टेट हेड आशीष सिंह, एरिया सेल्स मैनेजर अभिषेक सिंह, मार्केटिंग एक्सयूकेटिव अमित कुमार, सेल्स एशोसिएटेड सौरभ पाण्डेय के संग विजय आयरन स्टोर से विशाल गुप्ता, विकास गुप्ता के साथ शहर के 140 से अधिक डीलर्स ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी।

No comments

Post a Comment

Home