मौलाना सईद रज़ाई की माता का चालीसवाँ 15 मार्च को


अम्बेडकरनगर । मशहूर आलीमेदीन मौलाना सईद रज़ाई की माता वरिष्ठ समाजसेविका मरहुमा जाफरी बानो के चालीसवे की मजलिस 15 मार्च जुमेरात को सम्पन्न होगी । मजलिस मस्जिद सिद्दीका फ़ातिमा उसमापुर जलालपुर अम्बेडकरनगर में आयोजित की गई है । मौलाना सईद रज़ाई ने बताया कि पहली मजलिस 3 बजे दिन में वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन ज़ैदी एवं दूसरी मजलिस 7 बजे शब में मौलाना गुलज़ार हुसैन जाफरी अजमेर खिताब करेगे । मौलाना सईद रज़ाई ने सभी मजहबो मिल्लत के लोगो से मजलिस में शिरकत की अपील किया है ।

No comments

Post a Comment

Home