BRD अस्पताल में इन्सेफेलाइटिस से एक और बच्चे की हुई मौत, योगी लेंगे जायजा

नई दिल्ली\गोरखपुर: गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में दिमागी बुखार से एक और 4 साल के बच्चे की मौत हो गई। 7 दिनों में अस्पताल में मरने वाले बच्चों की संख्या 64 हो गई है। आज मामले का जायजा लेने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा के साथ गोरखपुर जाएंगे।
इस मामले में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान देते हुए कहा था कि बच्चे ऑक्सीजन की वजह से नहीं बल्कि गंदगी और बीमारियों से मरे हैं। मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत की खबरों को इंकार करते हुए कहा कि राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति प्रकरण की जांच करेगी और किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

No comments

Post a Comment

Home