सहज जन सेवा केन्द्र से लोगों को मिल रही सहूलियतः डा. ब्रजेश यदुवंशी


जौनपुर। सहज जन सेवा केन्द्र के माध्यम से क्षेत्रीय लोगों को ढेर सारी सरकारी योजनाओं का लाभ अब एक जगह से संभव हो गया है। जाति, आय, अधिवास, आधार, वृद्धा पेंशन के लिये लोगों को जहां कई विभागों का चक्कर काटना पड़ता था, वहीं अब सहज जन सेवा केन्द्र के माध्यम से आसानी से मिलना संभव हो गया है जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है। उक्त बातें नगर से सटे कुद्दूपुर, रसैना तिराहे पर खुले सहज जन सेवा केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन करते हुये शिक्षाविद् व भारतीय भाषा संस्थान पटियाला के एसोसिएट प्रोफेसर डा. ब्रजेश कुमार यदुवंशी ने कही। इसके पहले उपस्थित लोगों ने डा. यदुवंशी का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात् केन्द्र के संचालक संदीप पाल ने केन्द्र से मिलने वाली सुविधाओं से लोगों को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण मुरारी मिश्र व अतिथियों का स्वागत संदीप पाल ने किया। इस अवसर पर जितेन्द्र झा, ओम प्रकाश पाल, लाल बहादुर पाल, ग्राम प्रधान सुभाष चन्द्र यादव, नीलेश यादव, मुकेश मौर्य, नीलेश कुमार, मनोज पाल, सुशील यादव, पुत्तू पाल, भुंवर लाल यादव, आशीष यादव, टिंकल मिश्र के अलावा तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में समाजसेवी राम आसरे पाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments

Post a Comment

Home