रुपये के लेनदेन में हुई मारपीट, फायरिंग से क्षेत्र में दहशत

जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के नईगंज में रूपये के लेनदेन को लेेकर मारपीट और हवाई फायरिगं से क्षेत्र में दहशत फैल गयी।
गोलियों की आवाज से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षो से एक डाक्टर समेत तीन लोगो को हिरासत में ले लिया। बताते हैं कि नईगंज मोहल्ले में डा0 आदित्य मौर्या ने आटो एजेंसी खोल रखा है। ऐजेंसी मालिक ने कई वाहन खरीदने वालो से पैसा ले रखा है।  कई बार आटो की डिलेवरी देने के लिए कहा तो हर बार वह टालता गया। आज कुछ लोगो एक साथ आटो रिक्शा लेने के लिए गये थे। आटो ऐजेंसी मालिक ने कहा अभी आटो नही है तो सभी लोग अपना पैसा मांगने लगे। जिसको लेकर दोनो पक्षो में मारपीट हो गयी। ऐजेंसी संचालक ने अपने लाईसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायरिंग कर दिया। जिसके कारण पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शहर कोतवाल शशिभूषण राय ने बताया कि इस मामले मंे डाक्टर समेत तीन लोगो को हिरासत में लेकर पूुछताछ किया जा रहा है।

No comments

Post a Comment

Home