व्यापार मण्डल ने कराया कजरी व श्रावणी भोज का आयोजन

जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा रविवार को मां शीतला चौकियां धाम में कजरी एवं श्रावणी भोज का आयोजन हुआ जहां गायक कलाकारों ने कजरी गाकर माहौल को खुशनुमा बनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि सावनी भोज व कजरी भारतीय परम्परा की प्रतीक है। इस सावन के पावन महीने में हम सभी व्यापारियों सहित सभी को इस बात का प्रण लेना पड़ेगा कि प्रकृति समय-समय पर अपने अंदर परिवर्तन लाती है और पर्यावरण को शुद्ध बनाती है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हम सभी को सामाजिक बुराइयों को भी दूर करना पड़ेगा। जैसे भ्रष्टाचार भी एक प्रदूषण है, उसको दूर करना आवश्यक है। इसके अलावा नगर अध्यक्ष अनवारूल हक, जिला महामंत्री अशोक साहू सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक शिव कुमार साहू व सह संयोजक अमरनाथ मोदनवाल ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर संतोष मोदनवाल, राम सजीवन मोदनवाल, सुड्डू मोदनवाल, राजू जायसवाल, राजेश यादव, पवन सिंह, अली मंजर डेजी, किशन हरलालका, उमापति केडिया, अमर सेठ, गुलजारी साहू, रिषी रीवास्तव, मोहित श्रीवास्तव, अनूप मोदनवाल, नन्द लाल यादव, रेयाज अहमद, मुन्ना, कलेन्दर बिन्द, राजेश जायसवाल के अलावा व्यापार मण्डल के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home