हनुमान मन्दिरों पर उमड़ा जनसैलाब, मत्था टेक भक्तों ने मांगी मन्नत


जौनपुर। हिन्दू धर्म का बड़ा मंगल आज परम्परागत ढंग से मनाया गया जिसके बाबत जहां हनुमान मन्दिरों पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ा तो कहीं-कहीं भण्डारे का आयोजन किया गया। देखा गया कि सुबह से लेकर देर शाम तक हनुमान मन्दिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने रोली, रक्षा, सिन्दूर, फूल, माला, अगरबत्ती, धूप बत्ती से पूजन-अर्चन करते हुये लड्डू के रूप में प्रसाद चढ़ाया। इसके साथ ही मत्था टेक करके लोगों ने सुख-समृद्धि की मन्नत मांगी। जनपद के ऐतिहासिक व प्राचीन बिजेथुआ महावीरन सूरापुर व अजोसी धाम सिकरारा में जहां लाखों भक्तों ने मत्था टेका, वहीं जिला मुख्यालय पर संकट मोचन मन्दिर कोतवाली, बड़े हनुमान मन्दिर चक प्यार अली, संकट मोचन मन्दिर बीआरपी, रामजानकी मन्दिर गूलर घाट, नवदुर्गा शिव मन्दिर नखास, मारूति मन्दिर टीडी कालेज, हनुमान मन्दिर लाइन बाजार पर भी भक्तों का सैलाब उमड़ा। शिव कुटीर मन्दिर बलुआ घाट पर घाटा के बालाजी का भव्य श्रृंगार करने के उपरांत भण्डारे का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने भजन व सुन्दर काण्ड पाठ किया जिसके बाद आरती के साथ प्रसाद वितरित किया गया।
इसी तरह शाहगंज, मड़ियाहूं, केराकत, मछलीशहर, बदलापुर तहसील के अलावा तमाम बाजारों, कस्बों, गांवों में स्थित हनुमान मन्दिरों पर लोगों ने मत्था टेका। वहीं विभिन्न संस्थाओं द्वारा भण्डारा, भजन, कीर्तन, जागरण का आयोजन किया गया। शाहगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय राजकीय पुरूष चिकित्सालय के बगल में स्थित हनुमान मन्दिर पर भण्डारे का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित सैकड़ों लोगों ने मन्दिर में विराजमान महावीर हनुमान जी का दर्शन करते हुये प्रसाद ग्रहण किया।

No comments

Post a Comment

Home