मनमाने निर्णय के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे माध्यमिक शिक्षक

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर हुई जहां बीते 30 जुलाई को प्रान्तीय कार्यकारिणी के द्वारा लिये गये निर्णय के अनुक्रम में आगामी प्रान्त दिवस पर सम्पूर्ण प्रदेश में बायोमैट्रिक्स मशीन से शिक्षको व कर्मचारियों पर उपस्थिति दर्ज कराने की शिक्षा निदेशक के मनमाने निर्णय पर असंतोष जताया गया। साथ ही आगामी 9 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देते हुये घेराव करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने संगठन के बहुप्रतिक्षित मांगों को दोहराते हुये धरने में भारी संख्या में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही कहा कि 3 अगस्त को मांगों का एक पत्रक पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा को द्वारा सौंपा जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री डा. राकेश सिंह, जिला मंत्री सुधाकर सिंह, डा. प्रमोद श्रीवास्तव, शशि प्रकाश मिश्र, जय किशुन यादव, विनय ओझा, चन्द्र प्रकाश दूबे, सतीश सिंह, अजय प्रकाश सिंह, मो. आजम खां, इन्द्रपाल सिंह, दयाशंकर यादव, टीपी तिवारी, परिवन्द्र सिंह, विजय बहादुर यादव, राजकुमार सिंह, तेरस यादव, संतोष सिंह, दिलीप सिंह, विनय सिंह, बृजेश सिंह, ब्रह्मदेव यादव, सुनील सिंह आदि उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home