ग्रामीणों ने एसपी से की एसओ की शिकायत

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी ग्राम के निवासियों ने आरक्षी अधीक्षक व मुख्य सचिव को शिकायत पत्र प्रेषित करके थानाध्यक्ष सरायख्वाजा पर मनगढ़ंत साजिश रचकर मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है। साथ ही जांच कर थानेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है। शिकायत करने वालों में रामधनी बौद्ध के अलावा मिठाई लाल सिद्धार्थ, हरिकेश, इन्द्रेश, मिठाई लाल, विनोद मुकेश कुमार, राजमनी बौद्ध, पिण्टू, श्याम कन्हैया, कालिका, रामू, विकास, राजेश हरी लाल, राजपति, राजसेन, रोशन कुमार, अशोक कुमार के अलावा तमाम लोग प्रमुख रहे।

No comments

Post a Comment

Home