भैंस चराते समय नहर में गिरे रामसम्हार यादव का शव बरामद


शाहबाज़
खेतासराय(जौनपुर) 11अगस्त ज्ञात हो कि क्षेत्र स्थित गांव रानीमऊ गांव के गुरूवार की सांय भैंस चराते समय एक वृद्ध असन्तुलित होकर नहर में डूब गया था।काफी खोजबीन के बाद भी वृद्ध का पता नही लग पाया था।सेठुअपारा गांव निवासी 60 वर्षीय वृद्ध रामसम्हार यादव सांय नहर के किनारे भैंस चरा रहे थे।अचानक उनका पैर असन्तुलित हो जाने से नहर में गिर गये।नहर में गिरने की सूचना होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। तैराक युवक ने वृद्ध की तलाश के नहर में कूद पड़े। काफी मशक्त के बाद भी पता नही चल पाया तो थकहार कर सम्बंधित विभाग को सूचना देकर पानी बन्द कराया गया।दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह 5 बजे तक नहर में पानी कम हो जाने से शौच करने गये ग्रामीणों ने रामसम्हार यादव का शव डूबे हुए स्थान से सौ मीटर की दूरी से बरामद कर लिया।शव बरामद की जानकारी मिलते ही परिजन पहुँच गये। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पंचनामा कर छोड़ दी।जिसका परिजनों ने अन्तिम संस्कार कर दिया।

No comments

Post a Comment

Home