
इस मामले में राज्यसभा में नेता विपक्ष कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद के नेतृत्व में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे कांग्रेस के एक दल ने मरीजों व परिजनों का हालचाल जाना।
कांग्रेस दल ने घटना पर मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा है।
कांग्रेस ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। ये राज्य सरकार की नाकामी का नतीजा है।
इस घटना में मुख्यमंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
क्योकि मुख्यमंत्री जी सासद रहते हुए मेडिकल कॉलेज की समस्या संसद की पटल पर रखते थे और आज सूबे के मुख्यमंत्री है तो उनकी संवेदना क्यो नही जगी ।
2 दिन पहले मुख्यमंत्री खुद बीआरडी मेडिकल कॉलेज आये जायजा लिया जिसमे हॉस्पिटल प्रशासन ने आक्सीजन की समस्या को रखा था।
नेता विपक्ष राज्यसभा गुलाम नबी आजाद ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे मामले में घोर लापरवाही हुई है। ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी का बकाया 70 लाख रुपया नहीं दिया गया जिसकी वजह से अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी हुई और इतनी जानें गईं। आजाद ने कहा कि इस मामले में सरकार को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हट सकते उनको नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए।
कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर , राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, डॉ संजय सिंह व अजय कुमार लल्लू आदि लोग मौजूद रह
No comments
Post a Comment