अधेड़ ने जहर खाकर समाप्त कर ली इहलीला

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास एक व्यक्ति ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। लोगों के अनुसार लगभग 50 वर्षीय एक व्यक्ति गांव के भभूति यादव के मड़हे के पास पहुंचा और जहर खा लिया। इसके कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी। लोगों ने पुलिस को सूचना दिया जिस पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी।

No comments

Post a Comment

Home