वर्षा से क्षत्रिगस्त हुई सड़कें हादसों को दे रही दावत


जौनपुर। जिले की दर्जनों सड़कें वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त होकर जानलेवा बन गयी हैं आये दिन दुर्घटना के बावजूद प्रशासन इसका अस्थायी निर्माण भी नहीं करा रहा है। बताते हैं कि बरसात होने से जगह जगह सड़के कट गयी है जिससे दुर्घटनायें हो रही है। दो पहिया और चार पहिया वाहन हादसे का शिकार बन रहे है। शहर की ज्यादातर सड़कें क्षतिगसत हैं। उर्दू बाजार से घग्घा चौराहे तक सड़क पूरी तरह से खराब है।
उक्त सड़क पर मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। बरसात होने पर कीचड़ के साथ गढ़ढों में पानी भर जाता है। जिससे आवागमन प्रभावित होते है और दुर्घटनायें होती है। सराय ख्वाजा से गुरैनी तक की सड़क भी क्षतिग्रस्त है। इसी प्रकार जलालपुर-मडियाहू के सम्पर्क मार्ग पर  पर पुरेव बाजार के समीप बरसात की वजह से सड़क की पटरी कट गयी  है इससे सड़क पर चलने वाले राहगीरों को   कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है, दर्जनों लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके है। बाजारवासियो का कहना है, कि एक महीने पहले यहां  खतरे कि निशान बनाकर  छोड़ दिया गया तब से कोई अधिकारी कर्मचारी देखने नहीं आया। लोगों का कहना है कि दिन हो या रात यहाँ पर  खतरे का शंसय बना रहता है यदि कटी सड़े को ठीक न कराया गया तो स्थिति विस्फोटक हो सकती है।

No comments

Post a Comment

Home