ऋण मोचन योजना को लेकर डीएम ने ली मातहतों की बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत अभियान चलाकर संयुक्त खातों की भूमि में किसानों का अंश निर्धारण करने, लघु एवं सीमांत कृषकों का लेखपालों के माध्यम से सत्यापन कराने हेतु उपजिलाधिकारियों के साथ बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि के सत्यापन के साथ ही किसान के जीवित होने व नोटरी शपथ पत्र भी लगवायें। जिले में कुल 58829 किसानों का ऋण मोचन किया जाना है जिसके प्रथम चरण में 35951 किसानों का ऋण मोचन हेतु सत्यापन कराया जा रहा है। यह कार्य एक सप्ताह में हर हालत में पूर्ण करना है। इसकी प्रतिदिन सत्यापन के बाद रिपोर्ट आनलाइन कराया जायेगा। इस अवसर पर सीडीओ आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शिनी, शाहगंज जय नरायन सचान, बदलापुर डा. केएस पाण्डेय, मछलीशहर रमापति विन्द, मड़ियाहूं अयोध्या प्रसाद, केराकत जगदम्बा सिंह, उपनिदेशक कृषि जय प्रकाश, जिला कृषि अधिकारी अमित चौबे, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी उमाशंकर वर्मा, जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी, जिला उद्यान  अधिकारी हरिशंकर राम, एआर कोआपरेटिव डा. गणेश गुप्ता के अलावा तमाम अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home