लोकलाज के भय से कलयुगी मां नवजात शिशु को फेंककर फरार

जौनपुर(खेतासराय):एक कलयुगी माँ ने अपने नवजात शिशु को लोकलाज के भय से एक गांव के चकरोड के किनारे फेक कर फरार हो गयी। 
जानकारी के अनुसार क्षेत्र स्थित गांव खलौतीपुर चकरोड के किनारे एक कलयुगी माँ ने अपने नवजात शिशु को कपड़े में लपेट कर चकरोड के किनारे फेक कर फरार हो गयी।जब सुबह ग्रामीणों ने शौच करने गये तो किसी बच्चे की रोने की आवाज आहट मिली। तो मौके पर पहुँच कर देखा तो कपड़े में लपेटा एक  नवजात शिशु (लड़का) मिला। इसकी सूचना मिलते ही आस-पास के लोग भारी मात्रा में एकत्र हो गये। इसकी सूचना डायल 100 को भी दे दी गयी।तो ऐसे में उक्त गांव निवासी सरोज देवी पत्नी राजदेव बिंद के पास सिर्फ चार बेटी है।तो महिला ने अपने आगामी समय में सहारा के लिए थाने से लिखा पढ़ी कराकर नवजात शिशु (लड़का) को गोद ले लिया।पुलिस ने एक माँ की हैसियत समझते हुए नवजात शिशु (लड़का) को महिला को सुपुर्द कर दिया।

No comments

Post a Comment

Home