गुजरात राज्‍यसभा चुनाव:आज होगी 3 सीटों पर वोटिंग,शाह-अहमद की प्रतिष्ठा दांव पर

गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में जबरदस्त राजनीतिक गहमागहमी के बीच सत्तारूढ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का बड़ा प्रश्न बन गई राज्यसभा की तीन सीटों के लिए आज मतदान होगा। दो सदस्यों वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अपने पहले के रूख को बदलते हुए भाजपा को समर्थन की घोषणा की है जबकि पार्टी के बागी विधायक नलिन कोटडिया के भी तेवर नरम पड़ते दिख रहे हैं। राज्यसभा की तीन सीटों के लिए होने वाले मतदान में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल, दोनों की साख दांव पर लगी है।
अमित शाह-स्मृति ईरानी भी मैदान में
वैसे तो अमित शाह खुद भी चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन, उनका और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का चुनाव जीतना तय है। इस चुनाव के जरिये भाजपा अध्यक्ष पहली बार संसद पहुंच रहे हैं। भाजपा ने तीसरी सीट के लिए अहमद पटेल के खिलाफ कांग्रेस के ही बागी नेता बलवंत सिंह राजपूत को उतारकर चुनाव को रोमांचक बना दिया है। गुजरात में लगभग दो दशक बाद राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है।
कांग्रेस के 44 विधायक गांधीनगर रवाना
भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए अपने 44 विधायकों को गुजरात से बेंगलुरु भेज दिया जो कि सोमवार को ही वापिस लौटे हैं। गुजरात से लौटे कांग्रेस विधायकों को आणंद के निजानंद रिजॉर्ट में रखा गया। विधायकों को आज गांधीनगर ले जाया जा रहा है, जहां वोटिंग होनी है।
पटेल का दावा, मेरे पास पर्याप्त संख्या बल
कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल ने सोमवार को दावा किया कि जीत के लिए उन्हें पर्याप्त संख्या में विधायकों का समर्थन हासिल है, जिनमें राकांपा और जेडीयू के विधायक भी शामिल हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुझे अब भी भरोसा है कि वाघेला अपना वादा निभाएंगे और उन्हें ही वोट देंगे।
गुजरात चुनाव का गणित
गुजरात विधानसभा सदस्य संख्या 182
कांग्रेस के 6 सदस्यों के इस्तीफे के बाद 176
विधायकों की संख्या
121: भाजपा
51: कांग्रेस
2: राकांपा
1: जदयू
1: निर्दलीय
चुनाव में जीत के लिए चाहिए 45 वोट

No comments

Post a Comment

Home