प्रवेश काउंसिलिंग दो अगस्त कोः डा. वंदना

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में स्थित एमएससी बायोटेक्नोलॉजी,  माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री एवं पर्यावरण विज्ञान विषयों में प्रवेश हेतु काउंसलिंग आगामी 2 अगस्त दिन बुधवार को सुनिश्चित की गयी है। इस आशय की जानकारी देते हुये विज्ञान संकाय की अध्यक्ष डा. वंदना राय ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को जानकारी हो कि काउंसिलिंग से सम्बन्धित सभी सूचनाएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर  उपलब्ध है। काउंसिलिंग हेतु चयनित अभ्यर्थियों को अपने साथ सभी मूल प्रमाण पत्र, आय, जाति प्रमाण पत्र, प्रथम सेमेस्टर शुल्क लाना है।

No comments

Post a Comment

Home