तहसील दिवस में शामिल हुये कमिश्नर, डीआईजी, डीएम व एसपी

जौनपुर। मण्डलायुक्त वाराणसी नितिन रमेश गोकर्ण, डीआईजी दीपक रतन, जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र एवं आरक्षी अधीक्षक शैलेश पाण्डेय मंगलवार को मड़ियाहूं तहसील सभागार में तहसील समाधान दिवस में शामिल हुये। इस दौरान मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में आये लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। साथ ही मण्डलायुक्त ने कहा कि तहसील दिवस में लगभग 80 प्रतिशत शिकायतें पुलिस विभाग से सम्बन्धित हैं। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि थाना समाधान दिवस में रोस्टर बनाकर जमीन सम्बन्धी विवादों का निस्तारण राजस्व अधिकारियों के साथ करायें। उन्होंने फसली ऋण माफी योजना में आधार कार्ड को बैंक खाते से जुड़वाने का निर्देश दिया। तहसील दिवस में 227 प्राप्त शिकायतों में से 8 का निस्तारण मौके पर करते हुये शेष को एक सप्ताह में निस्तारित करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी अयोध्या प्रसाद को बार-बार आने वाली शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में लम्बित प्रार्थना पत्रों की विभागवार समीक्षा करते हुये तत्काल गुणवत्तायुक्त निस्तारण का निर्देश दिया। धारा 41 मंे सीमांकन के पश्चात पत्थरगड्डी करने के बाद यदि कोई उसे उखाड़ता है तो उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने भू-माफियाओं को चिन्हित कर अभियान चलाकर कार्यवाही करने का निर्देश देते हुये कहा कि राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ भूमि प्रकरण के प्रार्थना पत्रों का निस्तारण संयुक्त टीम ससमय करें। विशेष रूप से किसी भी न्यायालय द्वारा प्रकरण पर स्थगनादेश के बाद कोई व्यक्ति निर्माण आदि न करने पाये, अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में भूमि सम्बन्धी विवाद का निस्तारण निष्पक्षता पूर्ण करें। अन्त में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तालाबों एवं चकरोडों से अतिक्रमण हटवायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ओपी सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. विरेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी दयाराम, उपजिलाधिकारी अयोध्या प्रसाद, तहसीलदार अजय पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home