बदतर विद्युतापूर्ति के खिलाफ हिन्दू युवा वाहिनी ने राजमार्ग किया अवरुद्ध


जौनपुर। आखिरकार बदतर विद्युतापूर्ति के खिलाफ आम जनमानस के साथ हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के सब्र का बांध टूट ही गया। सभी लोगों ने शनिवार को प्रशांत दूबे के नेतृत्व में सुइथाकला विद्युत उपकेन्द्र के पास स्थित लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर जाम लगा दिया। लोगों का कहना है कि सबका साथ सबका विकास का संकल्प लेकर सत्ता में आयी भाजपा सरकार में बुनियादी सेवाएं दम तोड़ चुकी हैं। सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत आवश्यकताएं बदहाल अवस्था में हैं। सूबे के मुख्यमंत्री ने गांव में शेड्यूल के अनुरूप 18 घण्टे निर्बाध बिजली देने का आदेश जारी किया था लेकिन विभाग की तानाशाही रवैये से 1 घण्टे भी निर्बाध बिजली नहीं मिल पा रही है। राजमार्ग जाम होने से काफी दूर तक सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गयीं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविन्द पाण्डेय मयफोर्स मौके पर पहुंच गये। वहीं मौके पर पहुंचे एसडीओ शाहगंज दीपक जायसवाल ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण शेड्यूल के अनुसार विद्युतापूर्ति नहीं हो पा रही है। श्री जायसवाल ने कहा कि लोगों को भरोसा दिलाया कि 3 अगस्त तक तकनीकी कमी को दूर करके शेड्यूल के अनुसार लोगों को विद्युतापूर्ति की जायेगी।

No comments

Post a Comment

Home