समस्याओं को लेकर डीएम से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमण्डल

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल गुरूवार को प्रान्तीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें पत्रक सौंपा। पत्रक के माध्यम से श्री सिंह ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक के अपने कार्यालय में न बैठने से उक्त कार्यालय निष्क्रिय हो गया है जिससे शिक्षकों की समस्याएं ज्यो की त्यों बनी हैं। शिक्षकों का वेतन अर्हरित न होना, चयन बोर्ड से चयनित शिक्षकों का कार्यभार न ग्रहण करवाना, बोर्ड के कापियों के विगत वर्ष के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन का पारिश्रमिक परीक्षकों को न प्राप्त होने से निराशा व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यदि इन समस्याओं का शीघ्र ही निस्तारण नहीं होता तो संगठन आन्दोलन को विवश होगा जिसका सम्पूर्ण दायित्व जिला विद्यालय निरीक्षक व स्थानीय प्रशासन का होगा। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि उक्त समस्याओं का शीघ्र ही समाधान किया जायेगा। प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश मंत्री डा. राकेश सिंह, जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, डा. प्रमोद श्रीवास्तव, जिला मंत्री सुधाकर सिंह, जय किशुन यादव, विनय ओझा,, अजय प्रकाश सिंह शामिल रहे।

No comments

Post a Comment

Home