पत्रकार के साथ दरोगा के दुर्व्यवहार का मामला पहुंचा एसपी दरबार

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली पर तैनात कस्बा प्रभारी महेन्द्र यादव द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने का मामला मंगलवार को आरक्षी अधीक्षक के दरबार में पहुंचा। इस पर उन्होंने पीड़ित की लिखित शिकायत पत्र लेते हुये न्याय का आश्वासन दिया। पीड़ित विपिन मौर्य पुत्र भोलानाथ मौर्य निवासी कजियाना थाना मछलीशहर स्थित अपने बुआ के घर रहता है। वह जौनपुर से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र का प्रतिनिधि है जो एलएलबी की पढ़ाई भी कर रहा है। उसके अनुसार बीते 7 जुलाई को वह अपनी बुआ के साथ एक मामले की शिकायत करने के कोतवाली पहुंचा जहां मौजूद दरोगा महेन्द्र यादव ने कहा कि अपने समर्थन में दो दर्जन गवाह लेकर आओ। प्रार्थी ने जब कहा कि मोहल्ले वाले थाने पर आने से डरते हैं तो दरोगा इस पर भड़क गये और गाली देते हुये दुर्व्यवहार की बौछार कर दिये। इतना ही नहीं, शान्ति भंग में चालान न्यायालय भेज दिया। इसी शिकायत को लेकर पीड़ित मंगलवार को आरक्षी अधीक्षक से मिलकर लिखित शिकायत करते हुये उक्त मनबढ़ दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया।

No comments

Post a Comment

Home