भगवान शिव की महिमा अपरम्पारः बाबा बालक दास

जौनपुर। जनपद के सिरकोनी विकास खण्ड के अन्तर्गत कजगांव के पानी टंकी के पास स्थित सन्त बाबा बालक दास आश्रम पर गुरू पूर्णिमा रूद्राभिषेक का आयोजन हुआ जहां बाबा भोलेनाथ के मन्दिर पर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चन हुआ। कई घण्टों तक चले रूद्राभिषेक में विभिन्न गांवों से आये शिव भक्तों ने पूजा-अर्चन किया। विद्धानों द्वारा ऊ नमः शिवाय का जाप कराया गया। तत्पश्चात बाबा बालक दास ने कहा कि भगवान शिव की महिमा अपरम्पार है। जिस भक्त ने उन्हें जान व पहचान लिया, उनका जीवन शिवमय बन गया। उन्होंने कहा कि आस्था व भक्ति एक-दूसरे के पूरक हैं। आस्था के बिना भक्ति व भक्ति के बिना आस्था अधूरी है, क्योंकि आस्था एवं भक्ति भाव से ओत-प्रोत है। शिव भक्त कभी भी औघड़ दानी के दरबार से खाली झोली लेकर वापस नहीं आता। यदि आस्था व भक्ति की लगन सच्ची है तो निश्चित ही शिव अपने भक्तों के नेक व पवित्र मन्नत को पूर्ण कर लोक-परलोक दोनों संवार देते हैं। इस अवसर पर बृजेश मिश्रा, देवेन्द्र पटेल, छोटू गुप्ता, अवधेश पटेल, दशरथ, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, ऋतुराज गौड़, राज बहादुर प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home