गन्ना किसानों के बकाये का हो चुका भुगतानः हुदा

जौनपुर। जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी ने प्रेस विज्ञपित के माध्यम से बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दि किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड सठियांव चीनी मिल आजमगढ़ को पेराई सत्र 2016-17 हेतु अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान हेतु गत दिवस दिये गये निर्देश के अनुपालन में चीनी मिल द्वारा अवशेष गन्ना मूल्य 33.66 लाख रूपये का सम्पूर्ण भुगतान बीते 10 जुलाई को कर दिया गया। अकबरपुर चीनी मिल्स लिमिटेड अम्बेडकरनगर द्वारा सम्पूर्ण गन्ना मूल्य 403.35 लाख रूपये का भुगतान बीते 20 मार्च को ही किया जा चुका है। इस प्रकार पेराई सत्र 2016-17 हेतु दोनों चीनी मिलों द्वारा जनपद के कृषकों के सम्पूर्ण गन्ना मूल्य 1005.48 लाख रूपये का भुगतान कर दिया गया है।

No comments

Post a Comment

Home