अश्लील सीडी लोड करने का पर्दाफाश करते हुए लैपटॉप के साथ अभियुक्त गिरफ्तार


जौनपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध कार्यो के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत शहर कोतवाली क्षेत्र में अश्लील सीडी लोड करने के धन्धे का पर्दाफाश करते हुए लैपटाप बरामद कर अभियुक्त को दबोचा गया। लैपटाप में पांच हजार अश्लील फिल्में थी। शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय ने बताया कि काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी क्षेत्र में अश्लील सीडी लोड करने का कारोबार चल रहा है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्होने अपने सहयोगियों के साथ नगर के ओलन्दगंज चौराहे पर सन्तोष कुमार साहू पुत्र दिनेश कुमार साहू निवासी रिजवी खां मधारे टोला थाना कोतवाली जो लैपटाप एवं कंप्युटर रखकर प्रतिबन्धित कम्पनियों के फिल्म व गाने तथा अश्लील वीडीओ लोगों के मोबाइल में 30-30 रूपये लेकर लोड कर रहा था से कागजात एवं लाइसेन्स की मांग की गयी तो कोई का नहीं दिखा सका। मौके पर लैपटाप का हार्ड हार्ड डिस्क चेक किया गया तो उसमें पांच हजार अश्लील फिल्में तथा विभिन्न कम्पनियों के फिल्म व गाने मिले। उसके विरूद्ध धारा 292 भादवि एवं 51/63/65/68 ए कापी राइट एक्ट का उल्लंघन पाकर अभियुक्त को हिरासत में लेकर लैपटाप व हार्ड डिस्क कब्जे में लेकर जेल भेजा गया। यह अभियान नगर के अन्य दुकानों पर चलाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

No comments

Post a Comment

Home