लायंस व लायनेस क्लब की नयी टीम ने ली शपथ


जौनपुर। लायंस क्लब का 33वां शपथ ग्रहण समारोह बीती रात सम्पन्न हुआ जहां नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामकुमार साहू सहित उनकी कार्यकारिणी को शपथ दिलायी गयी। इसके पहले मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बीएम सिंह, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा. आनन्द श्रीवास्तव, पुष्पा स्वरूप, विशिष्ट अतिथि वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा. क्षितिज शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् शत्रुघ्न मौर्य ने ध्वज वन्दना पढ़ी जिसके बाद निवर्तमान अध्यक्ष अजय आनन्द व सचिव शिवानन्द अग्रहरि ने पिछले वर्ष किये सेवा कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत किया। इसी क्रम में पदारोहण अधिकारी डा. आनन्द श्रीवास्तव ने लायंस व लायनेस क्लब की नयी टीम को शपथ दिलाया जिसमें अध्यक्ष रामकुमार साहू, गायत्री साहू, रवि श्रीवास्तव, अशोक मौर्य, अमित पाण्डेय, चन्द्रा श्रीवास्तव, नीलम पाण्डेय, मिदहत फात्मा, सोना बैंकर, शत्रुघ्न मौर्य, शैल मौर्य, शिवानन्द, सुधा रानी, राकेश जायसवाल, नीलू सेठ, राकेश श्रीवास्तव, डा. वीएस उपाध्याय, महेन्द्रनाथ सेठ, आरपी सिह, ज्योति कपूर, विशाल साहू, मदन गुप्ता, ममता उपाध्याय, अखिलेश श्रीवास्तव, गीता गुप्ता, राधेरमण, सोनी जायसवाल, हेमा श्रीवास्तव, संदीप, संगीता गुप्ता, प्रीति श्रीवास्तव रहे। दीक्षा अधिकारी पुष्पा स्वरूप ने अजय सेठ व राजीव श्रीवास्तव को शपथ दिलाकर संस्था का नया सदस्य बनाया। राजेन्द्र कपूर के संयोजकत्व में आयोजित समारोह में आये लोगों के प्रति आभार संयोजक दिनेश टण्डन ने जताया। समारोह का संचालन डा. मदन मोहन वर्मा ने किया। इस अवसर पर संजीव लोगानी, अविनाश स्वरूप, राजेन्द्र गुप्ता, अरूण त्रिपाठी, सुरेश चन्द्र गुप्ता, डा. अजीत कपूर, सोमेश्वर केसरवानी, माया टण्डन, रेनू आनन्द, कविता वर्मा, पूजा त्रिपाठी, विधाधर उपाध्याय, मधु चतुर्वेदी, सुनील गुप्ता, मनीष गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home