जनपद पुलिस ने तीन शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार

जौनपुर। आरक्षी अधीक्षक शैलेश पाण्डेय के निर्देशन में लगी पुलिस टीम ने 3 लूटेरों को गिरफ्तार करते हुये तमंचा, लूट के जेवर सहित मोटरसाइकिल बरामद किया है। इस बाबत पत्रकारों को जानकारी देते हुये श्री पाण्डेय ने बताया कि बीते बुधवार को प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं एवं क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र के सीर (सिरीया) तिराहे से दो मोटरसाइकिल पर सवार कुल 5 बदमाश किसी घटना को अंजाम देने कहीं जा रहे हैं। इस पर पुलिस द्वारा की गयी घेराबंदी के दौरान हुई मुठभेड़ के दौरान 3 बदमाश पकड़ लिये गये जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे। तलाशी के दौरान एक पिस्टल, कट्टा, सोने-चांदी के जेवर बरामद हुये। बकौल आरक्षी अधीक्षक बदमाशों ने बताया कि वह रामपुर व मड़ियाहूं में लूट की कई घटनाएं कर चुके हैं। लूट के सामान बेचने हेतु भदोही रहे थे कि पकड़ लिये गये। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने स्वीकार किया कि बीते 20 जून को टेकारडीह गांव के पास से 1.500 किग्रा चांदी व 10 ग्राम सोना एक आभूषण से लूटे थे। इसी तरह 8 जुलाई को कस्बा मड़ियाहूं के ईदगाह के पीछे आभूषण व्यवसायी से 400 ग्राम चांदी व 6 ग्राम सोना लूटे थे। रामपुर थाना क्षेत्र के मनापुर नदी के पास से 3 किलो चांदी व 49 ग्राम सोना लूटे थे। आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों में राम प्रकाश उर्फ गुड्डू हरिजन पुत्र रामाधार हरिजन निवासी चक चमरौटी, संजीव यादव उर्फ गोरे पुत्र श्याम बहादुर यादव निवासी कल्याणपुर थाना मड़ियाहूं व छोटे लाल पुत्र मोखई उर्फ मुसहू निवासी बराई थाना जलालपुर हैं। वहीं फरार अभियुक्तों में रमजान अली उर्फ राजू उर्फ लम्बू पुत्र मैनुद्दीन निवासी खरका कोरवा थाना लोहता जनपद वाराणसी व संजय उर्फ टुनटुन पुत्र भगवान हरिजन निवासी मनिरामपुर थाना फुलपुर जनपद वाराणसी हैं।

No comments

Post a Comment

Home