बदला मौसम का मिजाज, गमछा बांध निकले लोग

मोहम्मद सोहराब
जौनपुर।  जनपद में इधर पांच दिनों की बारिश रविवार को पूरी तरह से थम गई। इससे जन जीवन समान्य हो गया। इस बीच सावन कीे फुहारे में पड़ी। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई। वहीं अनवरत हुई बारिश से भी मुश्किलें पैदा हो गई थीं। इन सभी के बीच दिन साफ होने से लोग अपने दिनचर्या के कामों में लग गये। किसान भी खेती बारी के कामों में जुट गए। बारिश के बीच धान की रोपाई अधिकांश क्षेत्रों में हो रही है। अभी भी कुछ क्षेत्रों में रोपाई का कार्य पिछड़ा है। वहीं कुछ क्षेत्रों में मक्का व अरहर की बोआई का काम रह गया है। किसान बारिश थमने के बाद खेतों की मिट्टी के सूख जाने का इंतजार कर रहे हैं। एकाध दिनों तक अगर बारिश थम गई तो सभी खेतों की बोआई कर ली जाएगी। इधर दिन खुलने के साथ ही लोग अपने काम काज को निपटाने के लिए घरों से निकले तो हाथ में छाता ले लिए। तेज धूप होने के कारण लोग बचने के लिए उसका उपयोग किए। सड़क पर चलते समय लोग धूप से बचने के लिए लोग गमछा का प्रयोग किए। वहीं ग्रामीण इलाकों में बारिश में टपक रहे अपनी टाटी व खपरैल के मकानों की मरम्मत करने में लग गए। बारिश से कई घरों को नुकसान भी हुआ था। ऐसे में दिन ठीक होते ही लोग इस दुरुस्त करने में जुट गए। पूरे दिन धूप व उमस कायम रही।

No comments

Post a Comment

Home