पूजन-अर्चन के साथ नये सत्र का हुआ शुभारम्भ

जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र के भभौरी गांव में स्थित माता प्रसाद आदर्श इण्टर कालेज में शनिवार को विधिपूर्वक पूजन-अर्चन के साथ नये सत्र का शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर विद्यालय के संचालक डा. विजय बहादुर सिंह व प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करके पूजन की शुरूआत किया। तत्पश्चात् प्राध्यापक व छात्र-छात्राओं ने हवन में हिस्सा लिया। अन्त में प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह ने विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को नये सत्र की बधाई दिया। इस अवसर पर तिलक राज सिंह, शिव प्रताप सिंह, सुरेन्द्र प्रताप, वीरेन्द्र कुमार, कमलेश, इश्तियाक, सुशीला सिंह, नीतू सिंह, शिवांगी सिंह, संतोष यादव, राजेश सिंह के अलावा तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

No comments

Post a Comment

Home