पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिये पौधरोपण आवश्यकः अनीता सिद्धार्थ


जौनपुर। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत चल रहे पौधरोपण अभियान के तहत बुधवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता सिद्धार्थ ने पार्टीजनों के साथ राजकीय बालिका इण्टर कालेज जफराबाद के प्रांगण में पौधरोपण किया। साथ ही उपस्थित लोगों को पौधे लगाने व उनको संरक्षित करने का शपथ भी दिलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिये हर गांवों व कस्बों में पौधरोपण करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि आज चारों ओर वातावरण प्रदूषित हो रहा है। इसके लिये लोगों को ज्यादा से ज्यादा वृक्षों को लगाकर ही इस असंतुलन को कम किया जा सकता है। इस अवसर पर शशी सिंह, भारती श्रीवास्तव, सर्वेश सिंह, राजवीर दुर्गवंशी, सौरभ, विक्की, बृजेश यादव, राजेश सिंह, भारती श्रीवास्तव सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी, विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home