ड्राइंग प्रतियोगिता में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग


जौनपुर। 110वें स्थापना दिवस पर बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्वावधान में नौपेड़वा बाजार में स्थित राजाराम पब्लिक स्कूल में अन्तरविद्यालयीय ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बदलापुर सहित क्षेत्र के दर्जन भर विद्यालयों के करीब एक सौ बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक बैंक की बदलापुर शाखा के प्रबन्धक प्रांजल जायसवाल ने बताया कि यह आयोजन बड़ौदा अनुभूति कार्यक्रम के अंर्तगत सम्पन्न कराया गया जिससे बच्चों की प्रतिभा में निखार आ सके तथा उनमें प्रतियोगिता की भावना का विकास हो सकें। उन्होंने समाजसेवा के क्षेत्र में बैंक की भूमिका पर प्रकाश डाला। इसके पहले विद्यालय के प्रबन्धक प्रमोद जायसवाल व प्रधानाचार्य रमाकान्त तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता प्राइमरी, जूनियर व माध्यमिक स्तर पर हुई। प्रतिभागियों ने पर्यावरण सरंक्षण, प्रदूषण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों को विभिन्न रंगों के माध्यम से उकेरा। श्री जायसवाल ने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को समारोह आयोजित करके सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम सम्पन्न कराने में उप प्रधानाचार्य रेनू सिंह, रीता विश्वकर्मा, विजय उपाध्याय, साधना त्रिपाठी, सुमन गुप्ता आदि का योगदान सराहनीय रहा। अन्त में निदेशक पारूल जायसवाल ने सभी के प्रति आभार जताया।

No comments

Post a Comment

Home