फकीर हुसैन ने शिक्षा के क्षेत्र में दिया अतुलनीय योगदानः माता प्रसाद

जौनपुर। स्व. फकीर हुसैन वेलफेयर सोसाइटी, शहर कांग्रेस कमेटी एवं दीवानी बार के पूर्व अध्यक्ष स्व. फकीर हुसैन एडवोकेट की 11वीं पुण्यतिथि सादगीपूर्वक मनायी गयी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद ने कहा कि स्व. हुसैन एक जनप्रिय कांग्रेसी नेता थे। वे जिस पद पर आसीन हुये तो उस पद की गरिमा बढ़ी। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान किया। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रो. एसपी सिंह ने कहा कि श्री हुसैन कांग्रेस को जीवन भर मजबूती प्रदान किया। शिया इण्टर कालेज के प्रबंधक सै. नजमुल हसन नजमी ने कहा कि श्री हुसैन शिया कालेज को नयी ऊंचाई प्रदान किया। अध्यक्षता करते हुये कलेक्ट्रेट बार के पूर्व अध्यक्ष यतीन्द्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि श्री हुसैन का पूरा जीवन सच्चाई एवं ईमानदारी में व्यतीत हुआ। इस अवसर पर मीना रिजवी कालेज के प्रबंधक मिर्जा जावेद सुल्तान, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सिंह, सुरेन्द्र त्रिपाठी, शीतला प्रसाद पाण्डेय, आनन्द मिश्र एडवोकेट, सेवादल के प्रदेश सचिव आदर्श सेठ, शिया कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य सै. मोहम्मद हसन, कफील अहमद, डा. अनीस, रूश्दी खान, बाबू, मो. आजम खां, मिर्जा सरदार हैदर, मो. अब्बास, जाकिर वास्ती, हसन सईद, अशरफ, कैश पठान, मिर्जा शमशाद हुसैन, अहमद, मुन्ना अकेला, मो. रजा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन शिया इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा. अलमदार नजर ने किया। अंत में संस्था के संरक्षक तहसीन शाहिद व अध्यक्ष अंजुम सईद ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments

Post a Comment

Home