नीतीश की तीखी आलोचना
नीतीश की तीखी आलोचना करते हुए सपा नेता ने कहा, 'अभी तक त्याग का इतना बड़ा फल नहीं मिलते देखा। काफी मायूसी हुई है। उनसे अगर बीजेपी के साथ सरकार बनाएंगे तो वहां मोदी जी होंगे, बराक ओबामा तो नहीं होंगे... अखिलेश यादव नहीं होंगे...'।
नीतीश ने महागठबंधन की कमर में घोंपा खंजर
भाजपा से हाथ मिलाकर नीतीश ने महागठबंधन की कमर में खंजर घोंप दिया। हमें क्या, हमने सादा चश्मा लगा रखा है। धूप में कलर का लगा लेते हैं। नीतीश ने बहुत लोगों को दिल तोड़ा। गद्दी तो उन्हें मिल गई, लेकिन देश की राय उनके बारे में अच्छी थी, वो अब नहीं रही।

No comments
Post a Comment