बारीनाथ मठ में सैकड़ों भक्तों ने गुरू से लिया आशीर्वाद


जौनपुर। गुरू पूर्णिमा पर नगर के ऊर्दू बाजार में स्थित बाबा बारीनाथ मठ के प्रांगण में श्रीनाथ योग प्रचार समिति के तत्वावधान में जनसंत योगी देवनाथ का सैकड़ों भक्तों ने पूजन-अर्चन करके आर्शीवाद लिया। साथ ही उनके दीर्घायु होने की कामना किया। इस दौरान आर्शीवाद लेने हेतु राजस्थान, मध्य प्रदेश, इन्दौर, कोटा, भोपाल, जयपुर, मुम्बई सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों से भक्त आये थे। इस मौके पर योगी ने कहा कि गुरू पूर्णिमा पर मात्र गुरू का दर्शन करने से ही सारी समस्याओं को समाधान हो जाता है। इस अवसर पर श्रीनाथ योग प्रचार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव सहित जवाहर लाल मौर्य, पंकज, रवि, नीरज, ममता, किरन श्रीवास्तव, विमल सिंह, माधुरी गुप्ता, मिलन श्रीवास्तव, राधारानी, प्रीति आदि उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home