संघर्षों व बलिदानों से मिली है शिक्षकों को उपलब्धिः चेत नारायण

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के वाराणसी मण्डल की बैठक रविवार को मण्डलीय अध्यक्ष संत सेवक सिंह की अध्यक्षता में नगर के टीडी इण्टर कालेज में हुई जहां प्रदेश अध्यक्ष/शिक्षक विधायक चेत नारायण सिंह ने कहा कि हम शिक्षकों को जो भी उपलब्धि प्राप्त हुई है, वह उनके संघर्षों व बलिदानों के परिणामस्वरूप मिली है। मुख्यमंत्री की वार्ता के पश्चात् अद्यतन विनयमितीकरण करने की बात पर उन्होंने आश्वासन दिया है। फिलहाल पुरानी पेंशन बहाली के लिये संघ प्रतिबद्ध है। प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने क्षेत्रीय समितियों पर जोर दिया। साथ ही शिक्षकों के आगमी संघर्षों में प्रतिभाग करने के लिये आह्वान किया। बैठक का संचालन मण्डलीय मंत्री शिव मूरत यादव ने किया। इस अवसर पर डा. राकेश सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह, सुधाकर सिंह, जयकिशुन यादव, संकठा सिंह, अशोक श्रीवास्तव, विद्याधर पाण्डेय, रघुवंश राय, सुबच्चन यादव, अरविन्द पटेल, रामानन्द सिंह यादव सहित तमाम शिक्षक नेता उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home