कजंगांव की सड़क तीन सप्ताह बाद गढ़ढों में तब्दील

जौनपुर। गड्ढा मुक्त की गयी सड़के तीन सप्ताह भी सुरक्षित नही रह गयी और क्षतिग्रस्त हो गयी है। बारिश शुरू होते ही पुनः झील में तब्दील हो गयी। ऐसे में जहां जनता का पैसा पानी में बह गया वही सरकार की मंशा पर पानी फिर गया। एक बार फिर जनता अपने आपको ठगा से महसूस कर रही है। प्रदेश की योगी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ने 15 जून तक प्रदेश की सभी सड़को को गड्ढा मुक्त करने का फरमान जारी किया था। यह फरमान हवाई हो गया। जो सड़की गड्ढा मुक्त की गयी वह भी गुणवक्ता की भारी कमी के कारण बारिश शुरू होते ही पुनः अपने पुराने स्वरूप में आ गयी है। पीडब्लूडी द्वारा रामनगर भड़सरा रेलवे क्रासिंग से लेकर कचगांव तक जाने वाली सड़क 12 जून को गड्ढा मुक्त किया था। पिछले दो दिनो से शुरू हुई बारिश के कारण यह सड़क पुनः गड्ढे में तब्दील हो गयी है। इसी तरह से अन्य सड़को का हाल यही हो गया है। अभी एक सप्ताह पूर्व जिला पंचायत ने सड़को को गड्ढा मुक्त करने का टेण्डर कराया। अभी ठेकेदारो ने अपना बाण्ड भी नही बनवाया इसी बीच इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर जल्द से जल्द काम को पूरा करने का दबाव ठेकेदारो पर बना रहे है।   बारिश शुरू हो गयी है ऐसे सड़को पर कार्य किया गया तो बनी सड़के कितने दिन सुरक्षित रह सकती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिला पंचायत जनता का पैसा पानी में बहाना चाहते है।

No comments

Post a Comment

Home