बारिश का कहर,जर्जर मकान हुआ धाराशाई,राहगीर घायल

जौनपुर। बारिश बन्द होने के बाद जर्जर मकानों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है।  कोतवाली चौराहा हरलालका रोड पर  पुराने बाटा के सामने गुरूवार को एक जर्जर मकान ध्वस्त हो गया । उस मकान में निति ज्वैलर्स तथा एक जूते चप्पल की दुकान है। विवाद के कारण सोने चांदी की दुकान बन्द रहती है। इस हादसे में एक बाइक तथा
साइकिल मलवे से दबकर क्षतिग्रस्त हो गयी जबकि एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गयबताते हैं कि उक्त मकान को लेकर दो पक्षों के बीच न्यायालय में वाद विचाराधीन है। सूचना मिलने पर मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन एवं   कर्मचारी तथा पुलिस बल के साथ पहुंचे और मलवा हटाने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि शहर में दर्जनों जर्जर मकान खड़े हैं और खतरे का सबब बने हैं। ओलन्दगंज में राजभवन कई वर्षो से जर्जर है और हर साल बारिश में इसका कुछ हिस्सा गिरता है। नगर पालिका को ऐसे मकानों को नोटिस देकर ध्वस्त कराना चाहिए अन्यथा किसी दिन बड़ा हादसा होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

No comments

Post a Comment

Home