चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चोर गिरफ्तार


जारैनपुर। आरक्षी अधीक्षक शैलेश पाण्डेय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत शहर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी कर बेचने वाले को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। उनके पास से चोरी की 2 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार चौकी प्रभारी सिपाह बालेन्द्र यादव गश्त कर रहे थे कि तभी सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछने पर बताया कि वह चोरी की मोटरसाइकिल बेचता है। उसकी निशानदेही पर एक और मोटरसाइकिल उसके घर से बरामद हुई। कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि शहर क्षेत्र से इन मोटरसाइकिलों को चोरी किया है। आज बेचने जा रहा था कि पकड़ा गया। एक वर्ष पूर्व भी एक मोटरसाइकिल चोरी की जफराबाद में सीज हो गयी है। वह भी चोरी की थी जो पुलिस चेकिंग में पकड़ी गयी थी। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया चोर विनय विश्वकर्मा पुत्र लालचन्द्र निवासी सुजियामऊ थाना बक्शा है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी बालेन्द्र यादव सहित हरेन्द्र सिंह, रामचन्द्र यादव शामिल रहे।

No comments

Post a Comment

Home