राजनीतिक व विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष को बधाइयों का तांता

जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राजनीतिक व विधि प्रकोष्ठ के नवचयनित जिलाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव एडवोकेट को स्वजातीय व अधिवक्ता बंधुओं द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है। मालूम हो कि गत दिवस नगर के एक होटल में आयोजित अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश पूर्वी की कार्यसमिति की बैठक में महासभा के राजनीतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव से विचार-विमर्श करके दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप श्रीवास्तव राजनीतिक व विधि प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया था। इस पर स्वजातीय व अधिवक्ता बंधुओं में हर्ष व्याप्त है। महासभा के प्रदेशस्तरीय पदाधिकारी विजय अस्थाना, युवा जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना, सरोज श्रीवास्तव, श्याम रतन श्रीवास्तव, पत्रकार जय आनन्द, आनन्द मोहन श्रीवास्तव, कर्मचारी नेता सुधीर अस्थाना, दयाशंकर निगम, अमित निगम, अजय आनन्द सहित अन्य लोगों ने बधाई दिया है।

No comments

Post a Comment

Home