पिटाई से आक्रोशित व्यापारियों ने लगाया जाम,तीन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन बाजार के एक दुकानदार से बकाया पैसा मांगने को लेकर विवाद हो गया। पिटाई से आक्रोशित व्यापारियों ने वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। पुलिस ने व्यापारियों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए किसी तरह जाम खुलवाया । बताते है कि त्रिलोचन महादेव बाजार में  बकाया पैसा मांगने से नाराज कुछ युवको ने मनीष नामक एक जनरल स्टोर्स के दुकानदार की पिटाई कर दी। इसके बाद घटना से आक्रोशित ब्यापारियो ने वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया। दोनो तरफ वाहनों की लम्बी कतारे लग गयी। सूचना पाते ही मौके पर थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह  पुलिस बल के साथ पहुँच कर तुरन्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। तब जाकर किसी तरह से  जाम समाप्त हुआ । हाईवे पर करीब 20 मिनट तक आवागमन बाधित रहा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अभिषेक उर्फ सूरज सहित दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

No comments

Post a Comment

Home