चाइना सामान के खिलाफ सड़क पर उतरा विश्व हिन्दू महासंघ

मोहम्मद सोहराब
जौनपुर। विश्व हिन्दू महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनन्द उपाध्याय के नेतृत्व में रविवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चीन के प्रधानमंत्री सहित वहां के सामान का पुतला दहन किया गया। इस दौरान श्री उपाध्याय ने कहा कि चाइना हमारे पैसों को हमारे ही खिलाफ लगा रहा है लेकिन अब समय आ गया है कि चाइना सामान को पूर्ण रूप से बहिष्कृत करेंगे। साथ ही लोगों से अपील करेंगे कि वह भी चाइना सामान का पूरी तरह से विरोध करें। इसी क्रम में नगर प्रभारी विरेन्द्र पाण्डेय सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार अन्य कई देश स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बना रहे हैं। उसी प्रकार हम भारतवासी स्वदेशी अपनाकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनायें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दिनेश मधुकर, सुमित उपाध्याय, अभिषेक विश्वकर्मा, रितिक विश्वकर्मा, अचिन्त्य द्विवेदी, आदर्श त्रिपाठी, अमन विश्वकर्मा, विक्की अग्रहरि, राकेश पाल, सत्यम सिंह, हिमांचल उपाध्याय, रोशन सिंह, आर्जव, आदित्य अस्थाना, डा. विपुल सिंह, डा. इन्द्र सिंह, डा. राकेश मिश्रा, राहुल सिंह, बेलाल, सचिन तिवारी के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home