जेसीआई चेतना ने किया सावनी कार्यक्रम का आयोजन


जौनपुर। जेसीआई चेतना की अध्यक्ष नीतू गुप्ता के नेतृत्व में सावनी कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां विभिन्न प्रकार की कजरी नृत्य किया गया। साथ ही कृष्ण मुरारी मिश्रा की मयूर नृत्य बेहद प्रशंसनीय रही। इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत में सभी सदस्यों ने झूला-झूला व कजरी गान किया जिसके उपरांत पूर्व अध्यक्ष मेघना रस्तोगी ने सभी को तुलसी का पौधा भेंट करते हुये पौधरोपण पर बल दिया। साथ ही ममता गुप्ता ने सभी को चूड़ी पहनाया तो कार्यक्रम संयोजक इंदिरा जायसवाल ने बताया कि वर्षा ऋतु के आगमन पर चारों ओर हरियाली छा जाती है। सचिव चारू शर्मा ने विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन किया जिसका लोगों ने खूब आनन्द उठाया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सजा हुआ झूला, मयूर नृत्य, कजरी नृत्य सहित हरी-लाल झाड़ियां रहीं। अन्त में विभा गुप्ता ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। 

No comments

Post a Comment

Home